GOLD @ 1433 / 26200 target acguved

सोमवार, अप्रैल 15, 2013

GOLD @ 1433 / 26200 target acguved

Its right that entry point was missed. However gold suffer more ahead

भारतीय अर्थव्यवस्था में नाटकीय बदलाव।

सोमवार, अप्रैल 15, 2013

भारतीय अर्थव्यवस्था में नाटकीय बदलाव।

वह 18 जून 2012 का दिन था जिस दिन मैंने अपनी फंडामेंटल रिपोर्ट "हेल्थ ऑफ़ इंडिया" (अंग्रेजी संस्करण) अपने सिमित ग्राहक वर्ग के लिए प्रकाशित की थी। उस वक्त ना मै और ना ही मेरे ग्राहक मित्र इस बात से इत्तेफाक रखते थे की मेरा अनुमान इतना सटीक होगा की लगभग 95 प्रतिशत अनुमान सत्य साबित होगा। पर अगर आज उस रिपोर्ट को पढ़ा जाये तो शायद हर कोई (मेरे ग्राहक मित्रों के अलावा) यही कहेगा की यह रिपोर्ट शायद हफ्ते भर पहले की है जो सभी बातों का संकलन है। मुझे लगा की वह रिपोर्ट सार्वजानिक करू।


निफ्टी ब्रेकाउट एक सेंटीमेंटल ब्रेकाउट है |

बुधवार, अक्टूबर 12, 2011

निफ्टी ब्रेकाउट एक सेंटीमेंटल ब्रेकाउट है |


सोमवार, जुलाई 04, 2011

 निफ्टी ५७५० के निर्णायक अवरोध को पार करने में सफल होगी इसमें काफी आशंका है क्यूंकि भले ही अचानक से ५२०० लेवल से एक बौंस बेक देखने मिला हो पर निफ्टी के ट्रेंड लाइन से ऊपर उठने में काफी दिक्कत है और संभावनाएं भी काफी कम है | 

       निफ्टी पिछले करीबन १५ दिसंबर २०१० से आज तक अगर " डाव थेअरी" के अनुसार कभी अप ट्रेंड में थी ही नहीं और निफ्टी में अच्छा खासा डाउन ट्रेंड कायम है इसी थ्योरी के मुताबिक जब भी निफ्टी में अप ट्रेंड आये तो उस रेसीस्तंस लेवल यानि के अवरोधी ट्रेंड लाइन के समीक्षा करनी चाहिए ताकि हम सटीक एंट्री पॉइंट पर ट्रेड कर सके |


कमोडिटी और निफ्टी साप्ताहिक नजरिया [विकली व्यू ]

शनिवार, मई 28, 2011

कमोडिटी और निफ्टी साप्ताहिक नजरिया [विकली व्यू ]

निफ्टी में बाईंग करना फायदेमंद होगा और अगला हफ्ता अगर इंतजार कें और निचले स्तर पर निफ्टी ऑप्शन सौदा कॉल लें तो निफ्टी के अच्छे मूव को पकड़ पाने में समर्थ हो सकते है |