GOLD @ 1433 / 26200 target acguved

Its right that entry point was missed. However gold suffer more ahead


भारतीय अर्थव्यवस्था में नाटकीय बदलाव।

वह 18 जून 2012 का दिन था जिस दिन मैंने अपनी फंडामेंटल रिपोर्ट "हेल्थ ऑफ़ इंडिया" (अंग्रेजी संस्करण) अपने सिमित ग्राहक वर्ग के लिए प्रकाशित की थी। उस वक्त ना मै और ना ही मेरे ग्राहक मित्र इस बात से इत्तेफाक रखते थे की मेरा अनुमान इतना सटीक होगा की लगभग 95 प्रतिशत अनुमान सत्य साबित होगा। पर अगर आज उस रिपोर्ट को पढ़ा जाये तो शायद हर कोई (मेरे ग्राहक मित्रों के अलावा) यही कहेगा की यह रिपोर्ट शायद हफ्ते भर पहले की है जो सभी बातों का संकलन है। मुझे लगा की वह रिपोर्ट सार्वजानिक करू।

     यह बेहद सुखद अनुभव है वह रिपोर्ट आप निम्न कड़ी (वेब लिंक) से डाउनलोड कर सकते है।


निफ्टी ब्रेकाउट एक सेंटीमेंटल ब्रेकाउट है |

निफ्टी कुछ दिनों के दिक्लें के बाद अब ऊपर की और चल पड़ी है परन्तु यह अप ट्रेंड कई मायनो में केवल मनोदशा और भाउक ट्रेडिंग दर्शाती है अत: अप ट्रेंड को प्रथम रसिस्तंस ५२०० पर देखा जा सकता है और ऊपर की और अंतिम अवरोध ५५०० का है अत: हमें ५५०० पर शोर्ट पोजीशन बने चाहिए !

 निफ्टी ५७५० के निर्णायक अवरोध को पार करने में सफल होगी इसमें काफी आशंका है क्यूंकि भले ही अचानक से ५२०० लेवल से एक बौंस बेक देखने मिला हो पर निफ्टी के ट्रेंड लाइन से ऊपर उठने में काफी दिक्कत है और संभावनाएं भी काफी कम है | 
       निफ्टी पिछले करीबन १५ दिसंबर २०१० से आज तक अगर " डाव थेअरी" के अनुसार कभी अप ट्रेंड में थी ही नहीं और निफ्टी में अच्छा खासा डाउन ट्रेंड कायम है इसी थ्योरी के मुताबिक जब भी निफ्टी में अप ट्रेंड आये तो उस रेसीस्तंस लेवल यानि के अवरोधी ट्रेंड लाइन के समीक्षा करनी चाहिए ताकि हम सटीक एंट्री पॉइंट पर ट्रेड कर सके |
          चार्ट के मुताबिक लॉन्ग टर्म ट्रेंड लाइन अवरोध रेसिस्टांस दर्शाता है , आर एस आय जो की नकारात्मक डायवर्जन से अप मूव का निरुत्साह दर्शाता है और ए डी एक्स में +डी आय में बयिंग लगभग अपने चरम पर है और सेल्लिंग जल्द ही अपना कड़ा रुख ले सकती है एम् ए सी दी ओवर अल नकारात्मक है और सेल्लिंग सिग्नल देता है |
      मेरे मुताबिक निफ्टी ऑप्शन में ५७०० का कॉल करंट परिज में सेल करना चाहिए जो की तक़रीबन ८० रूपया है जिसका स्टॉप लोस १०० होना चाहिए | निफ्टी पुट में टाइम वाल्यु कम होते जाने की वजह से अच्छी मुनाफा वसूली संभव नहीं हो पति अत: कॉल सेल करना या निफ्टी कॉल राईटर बनना काफी जोखिम की बात है जिसमे मुनाफा सिमित और नुकसान असीम होता है अत: स्टॉप लोस अपना भगवान मन जायेगा , मार्केट की चंचलता या फिर मार्केट की मानसिकता का सम्पूर्ण आदर करने एवं स्टोप्लोस का हमेशा ..... हमेशा यानि के हमेशा इस्तेमाल करें जो की एक सूझ बुझ भरी ट्रेड का दर्शक है |

" SELL "
NIFTY OPTION 5700 CALL AT 80 SL 115 TARGET 25 . OR WAIT FOR 10-.0.50

DHANYVAD

कमोडिटी और निफ्टी साप्ताहिक नजरिया [विकली व्यू ]

मोडिटी मार्केट में सिल्वर काफी तेजी से अपने डाउन फाल को रोकने में कामयाब रहा | और तेजी की उम्मीद की जा सकती है सिल्वर में निचले स्तर पे अछी खासी बयिंग देखने को मिली और जैसे की ५०००० का स्तर माना जा रहा था की बेहद स्ट्रोंग है हुवा भी वैसा ही हुवा सिल्वर ५०००० के स्तर से पहले ही कवर हुई और दोजी सैन के साथ फॉर्म में आई है लॉन्ग टर्म व्यू से इस वक्त सिल्वर में खरीद अच्छा निवेश साबित हो सकती है |

वहीँ कॉपर में बिकवाली का दबाव ऊँचे स्तरों पर देखने को मिल रहा है और टेक्निकली अप साइड बुलिश्नेस है कॉपर में हलकी गिरावट के साथ बयिंग प्रेशर देखने को मिलेगा |
क्रुद अच्छे खासे वोलातालिटी के बाद और कंसोलिडेशन के बाद अब फिर से कन्सोलिदेअहन अलगले कुछ दिनों तक देखने को मिलने के संकेत दे रहा है |

निफ्टी में बाईंग करना फायदेमंद होगा और अगला हफ्ता अगर इंतजार कें और निचले स्तर पर निफ्टी ऑप्शन सौदा कॉल लें तो निफ्टी के अच्छे मूव को पकड़ पाने में समर्थ हो सकते है |  
 
अंग्रेजी रिपोर्ट