गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

शुक्रवार, सितंबर 10, 2010 1 Comments A+ a-

जहा एक तरफ आतंकवादी अपने घर में घुस आने की खबर से सुरक्षा व्यवस्था पसीने से तर्र हो चुकी है और अपने  तरीके से उन दोनों बिन बुलाये मेहमानों को किसी तरह ढूंढ़ लेने में और मुंबई में किसी तरह की कोई अशुभ घटना न हो इस काम में जुटी है | और दूसरी तरफ गणेश जी के आदरातिथ्य में किसी तरह की कोई कमी न हो और बड़े धूम धड़ाके से उनके आगमन की तैयारिया शुमार पर है | गली गली में गणेश मंडल की और से सुहाने पंडाल सजाये जा चुके है और कही पर सज रहे है |
" गणपति बाप्पा मोरया " का जल्लोष है कही गणेश जी की मूर्तियों के पास तो कही चंदा लेने के लिए तो कही कही पंडाल के अधूरे काम को जोश से पूरा करवाने के लिए भी |  हर तरफ काफी दिनों के बाद ख़ुशी और दीवानगी का माहौल छाया है और हर कोई गणेश जी के आगमन की ख़ुशी से झूम रहा है , साथ ही मौसम सर्द हवाओं से और ठंडी बौछारों से गणेश जी के आगमन की खबर दे रहा है |



क्या चमत्कार हुवा की कल शाम मैंने श्री गणेश जी को अमबुलंस में जाते हुए देखा ! दर असल बात ऐसी है की मै जिस गाँव में रहता हु , इस गाँव के आस पास भी काफी छोटे छोटे गाँव है | और स्वाभाविक से बात है की वहा पर भी गणेश प्रतिष्ठापना होती है पर उन छोटे गांवों में दिक्कत ऐसी है ही श्याम ७-८ बजे के बाद गांवों की और कोई बस कोई ऑटो या कोई ट्रक नहीं जाता इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन छोटे गांवों के लोग जो आमिर हो वो अपने वाहन से गणेश जी की प्रतिमा घर ले जाते है पर जो माध्यमवर्गीय और  गरीब तबके के लोग है वो इतनी सारी व्यवस्था नहीं जुटा पाते| तो जिस तरह से भी हो सके उसी तरीके से गणेश जी  की मूर्ति को अपने घर लाते है | अब गरीब है तो हर तरह की तरकीब आजमानी पड़ती है वर्ना तो
सिर्फ इंतजार ही करना पड़ेगा |

दिन भर आराम करने के बाद मै बहार टहलने निकला और बाजार में काफी भीड़ लगी हुई थी हर कोई गणेश जी की मूर्तियों के इर्द गिर्द घूम घूम कर देख रहा था की कोंसे गणेश जी सबसे प्यारे लग रहे है ताकि उन्हें अपने घर में प्रतिष्ठित कर सकू | वैसे मै कई दिनोस से ११ तारीख का इन्तेजार कर रहा था क्युकी गणेश जी के आगमन का शुभ दिन है और बड़ा ही प्यारा योग है की रमजान भी इसी दिन है | सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान ईद मुबारक हो | सच में आज का दिन सारी दुविधा और परेशानियों को भूलकर खुश रहने का है इतना प्यारा योग बार बार थोड़े ही आता है |
सरे हिन्दुस्थान को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
धन्यवाद ! e06e4a87

1 टिप्पणियाँ:

Write टिप्पणियाँ
11 सितंबर 2010 को 1:21 pm बजे delete

गणेश चतुर्थी और ईद की हार्दिक शुभकामनाएं...

Reply
avatar