नोकिया C3 : रस्ते का माल सस्ते में ! फीचर, सोफ्टवेअर , और प्रॉब्लम सोल्यूशन

शनिवार, अक्टूबर 16, 2010 6 Comments A+ a-

अगर आप नोकिया C3 (Rs.6500 /-) लेने के लिए आतुर है या फिर कोई इरादा बना रहे है तो कम से एक बार इस मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी निकलने की कोशिश करें जिसका पहला उपाय यह है की किसी ऐसे इन्सान की राय लीजिये जिसके पास C3 मौजूद हो और उसे मोबाइल के बारे थोड़ी अच्छी समझ और जादा जानकारी हो | या फिर नोकिया की साईट पे जाकर फीचर देखें  और दुसरे मोबाइल से कम्पेअर कीजिये और फीचर देखकर खुद तय कीजिये की कोन सा मोबाइल लेना है |

नोकिया C3 क्यों ना लें ?
१) सभी सोफ्टवेअर और मोबाइल फोन धीमा (स्लो) है |
२) नोकिया ने खुद बनाये हुए विशेष सोफ्टवेअर " OVI STORE , MAIL , CHAT , और
COMMUNITIES खुद प्रोब्लेम्स से जूझ रहे है |
३) JAR एक्सटेंशन के इलावा और कोई सोफ्टवेअर नहीं चलता |
४) झीनी झीनी स्क्रीन और बेतुका सा केमेरा , जिसमे कोई क्लेअरिटि नहीं है |
५) C3 नहीं जानता eBook Reeder और यूजर फ्रेंडली होना |
६) सॉफ्टवेर और हार्डवेअर प्रोब्लेम्स की शिकायतें अभी से आ रही है |
( -औटोमटिक रिस्टार्ट होता है , - अपने आप नेट कन्नेक्ट करता है  इन्टरनेट और वायफाई
डिस्कनेक्ट करने का कोई ऑप्शन नहीं है , -स्क्रीन लाइट और कंट्रास्ट का ऑप्शन
नहीं है ,- नए सोफ्टवेअर डाउनलोड और स्टार्ट करने से बार बार हँग होता है ,
-सिर्फ ओरिजनल MICRO SD मेमरी कार्ड ही चलता है  -"डुप्लीकेट" कार्ड डालने
पर विडियो चालू करने पर हँग होकर रिस्टार्ट होता है . -डेढ़ घंटे के इन्टरनेट
इस्तेमाल के बाद बाटरी और मोबइल गर्म हो जाते है . मल्टी टास्किंग नहीं है . काम ना काज का दुश्मन ... )

नोकिया C3 क्यों लें ?
 १) सस्ते में नोकिया का क्वेर्टी कीपैड मोबाइल चार भाषाओ के साथ. (हिंदी मराठी
गुजरती इंग्लिश) .
२) वाय-फाई और अच्छी इंटरनेट सेवा, साथ ही सोसिअल नेट्वर्किंग और चाट भी
.(नोकिया)
३) लाजवाब फिनिश और डिजाइन (पर साइज़ में जादा लम्बा)
४) ६ माह तक एयरटेल का हर माह २ जी बी इन्टरनेट इस्तेमाल फ्री है |

नोकिया C3 धारक है तो आपके प्रोब्लेम्स और जरूरतें .
१) ओरिजनल MICRO SD मेमरी कार्ड ही इस्तेमाल करें |
२) हो सके तब मोबाइल सॉफ्टवेर उपडेट कराएँ |
३) नोकिया की डिस्कशन साईट पर दिए हुए सोल्यूशन और टिप्स पढ़े |
४) एयरटेल GPRS की सेटिंग कुछ इस तरह सेट करें 
सेट्टिंग > कोंफिग्रेशन > पर्सनल सेट्टिंग > अड़ > अक्सेस पॉइंट > अकाउंट नेम "एम् ओ "> एक्सेस पॉइंट सेट्टिंग > बेअरर सेट्टिंग > पाकेट डाटा अक्सेस पिटी "airtelgprs .com > तीन बार "पीछे " आयें और फिर > ऑप्शन > अकटीवेट कर दे, 

पाकेट डाटा अक्सेस पीती स्मोल में लिखे airtelgprs .com और सीधे नेट  ब्राउज  करें | पैसे नहीं कटेंगे |
 

नोकिया C3 सोफ्टवेअर |
*जो सोफ्टवेअर मै यहाँ पर शेयर कर रहा हु उन में से सिर्फ २५ प्रतिशत सोफ्टवेअर ही काम करते है अत: आप जो ठीक लगे वही इस्तेमाल करें |
 सभी सोफ्टवेअर फोल्डर ( वन क्लिक डाउनलोड )
सभी सोफ्टवेअर( वेब )

3d screensaver maker - File Explorer - eBuddy fbchat - FileExplorer - Fire-foX-BrowseR  - GoogleDictionary - HideMe - iLockKD_Player - memoryup - MTextReader - NimbuzzHelthTips_Hindi - JOKES_Hindi  ZipUtility  
और सोफ्टवेअर कुछ वक्त बाद यहाँ अपलोड करूँगा .
और अपने मोबाइल के वेब ऑप्शन से wap .ucweb .com  पर जाकर यु सी वेब ब्रौजर डाउनलोड कर ले |
ओपेरा ब्रौजर का नया वर्जन ओपेरा ५ भी ओपेरा की साईट मिनी.ओपेरा.कॉम से डाउनलोड करें |

मुझे नहीं लगता की नोकिया C3 पैसा वसूल मोबाइल है | नोकिया ने यह मोबाइल बाजार में लाकर यह साबित कर दिया की नोकिया भी छिछोरापन कर सकता है | 
जागो ग्राहक जागो !!! 
---------
युवराज 737

6 टिप्पणियाँ

Write टिप्पणियाँ
Yuvraj
AUTHOR
17 अक्टूबर 2010 को 1:34 am बजे delete

श्रीमान राहुल प्रताप सिंह राठौड जी,
आपकी टिप्पणी से काफी हौसला मिला.
आपकी राय से अनुग्रहीत हूँ ।
बहोत बहोत शुक्रीया ;)।

-युवराज737

Reply
avatar
Yuvraj
AUTHOR
21 अक्टूबर 2010 को 3:43 am बजे delete

जाकीर अली 'रजनीश' जी
सनकी ब्लॉगर कि नटखट सनक और आपके सपनों कि दुनिया सैर कि सैर यादगार रही.
आपको संवाद , कॉम के मुखपृष्ठ पर देख कर काफी उत्सुकता थी कि आप स्वभाव मी कैसे होंगे .....
आपके लेख से आपकी सहज और निष्कपट स्वभाव सहज हि नजर आते ही .

बहोत बहोत धन्यवाद !

Reply
avatar
kumar
AUTHOR
10 दिसंबर 2010 को 2:42 pm बजे delete

bhai aap ko koti koti dhanybad apne mujh bacha liya maine to aaj apni wife ko bola tha ise lene k liye ab aap ye bhi margdurshn kara den ki isi renj men kaunsa set milega bahut bahut dhnybad jo aapne esaa likha

Reply
avatar
Yuvraj
AUTHOR
16 दिसंबर 2010 को 1:00 am बजे delete

मा. कुमार जी अगर आप ४२०० रुपये में इसी फीचर का मोबाइल लेना चाहते है तो स्पाइस (spice ) कंपनी के सेलफोन ले सकते हो काफी सुलभ होंगे और इस्तेमाल में आसन जिसमे " वाय फाई , चाट मेल, जावा, ३.२ मेगापिक्सेल कमेरा, २ सिम . २ मेमोरी और काफी फीचर है एक बार देख लीजिये फिर और भी उपाय है ....
माफ़ कीजिये जल्दी उत्तर नहीं दे पाया .
आपकी टिपण्णी का तह दिल से आभार !
धन्यवाद कुमार जी !

Reply
avatar