हिंदी टायपिंग/लेखन के सभी उपाय सॉफ्टवेर/ फॉण्ट /ऑनलाइन !
लेखन : अगर सातत्य और जिद के साथ लगन और आनंद के साथ किया जाये तो जीवन के काफी स्वतन्त्र आयाम अनुभव कर सकते है |बेहद मनभावन पंक्ति मुझे हर लेख पढ़ते समय याद आती है , और साथ ही याद आते है वो पल जब मै किताबें पढ़ते पढ़ते अचानक हँस देता , कभी मुस्कुरा उठता और कभी हँसी से लोटपोट हो जाता था और माँ पूछती थी क्या हुवा जो अकेले ही हँसे जा रहे हो ? पागल तो नहीं हो जाओगे ना किताबें पढ़कर ? और मै फिर अपनी किताबों की उस किलकारियों वाली दुनिया में खो जाता जहाँ हर कोई हुडदंग मचाने के लिए आजाद है और हर किसी के काम शरारतें करने के अलावा और भी काम थे जैसे मस्ती, खेल कूद और मासूम सी यारी दोस्ती ...
सबसे पहले माफ़ी मांगना चाहूँगा अपनी पिछली पोस्ट में हुई व्याकरण और सम्बंधित गलतियों के लीये जिनके चलते आप पुरे लेख पूर्णतया समझ नहीं पाए .
और जैसे की मेरी साथी मित्र मंजिरी ने कहा था की मैंने अंग्रेजी में टायपिंग सिखने का अति लोकप्रिय और सर्वज्ञात सॉफ्टवेर से अवगत कराया पर हिंदी लेखन के बारे में कुछ भी नहीं .. तो क्या केवल अंग्रेजी लिखाण ही सिखने योग्य है और हिंदी नहीं.?
काफी दिनों पहले जब मै अपने ब्लॉग लिखने की शुरुवात कर रहा था मुझे पता नहीं था की ऑफलाइन रहने पर हिंदी में कैसे लिखा जाता है ! और ऑफलाइन यानि की कंप्यूटर पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के हिंदी में कैसे लिखा जाये , जिस तरह मै ऑरकुट , जीमेल और इस तरह की साईट पर रहता हु तो बिलकुल मोबाइल से sms की तरह टाइप करने इतना इन साईट पर हिंदी लिखना आसान है और भी कई तरह की साईट इस तरह लिखने की सुविधा मुहैया कराती है पर जब हम इंटरनेट से दूर हो तब किस का दामन थामा जाय जो हमें हिंदी में लिखने में मदद करे और जिस तरह से "शिवाजी फॉण्ट" या फिर यूनिकोड काम करता है उसी तरह कोई ऑफलाइन हमारी हिंदी लेखन की दुविधा दूर कर सके|
कुछ दिनों बाद मैंने कुछ सॉफ्टवेरस के बारे में जाना की वो वाकई मेरे लिए ही बनी है और संपूर्णतः मुफ्त है तो क्यों ना हम भी इन सॉफ्टवेर की मदद से अपने हिंदी लेखन को नया परिदृश्य दे और ऑफलाइन होने पर भी अपने दिल की बात को बिना संकोच कुंजीपटल नामक लेखनी से उजागर करें ?
तो चलिए कुछ जानकारी और सॉफ्टवेर और उनके लिंक्स मै यहाँ दिए देता हु .
सॉफ्टवेर और थोडीसी जानकारी : देखिये कुंजीपटल (keypad )
१) हिंदी पैड : यह ५ एम् बी में आने वाला सोफ्टवेअर बिलकुल अपने नोटपैड की तरह है , अगर हिंदी नोट पैड कहें तो चलेगा |
२) हिंदी राईटर : आसान हिंदी लेखन और शव्दकोश साथ में स्पेलिंग चेकर और ऑटो फिल शब्द भी है |
३) लिपिकार : MS वर्ड, एक्सेल, नोटपैड, गपशप कहीं भी लिकिये आसानी से |
४) बरह : काफी आसान पर जादा "अकार" लगाने होंगे और एक नोट पैड भी है | मै बरह या फिर ब्लॉगर पसंद कर्ता हु |
५) गूगल आय एम् इ : सेटअप थोडासा जटिल है पर इस्तेमाल काफी आसान पढ़िए सेटअप सुचना .
फोंट्स :
१) कृति देव : शुद्ध ओफिसिअल, व्यावहारिक, उद्योगिक और टंकलेखन का फॉण्ट सभी कृतिदेव फोंट्स ५ एमबी और फोंट्स
२) शिवाजी फॉण्ट : ओरकुटी और जीमेल की तरह आसान यूनिकोड . फाइल १ फाइल २
ऑनलाइन :
१) गूगल ट्रांसलेट : बेहद आसान और भरोसेमंद
२) हंगामा मस्ती : आसान और तेज तर्रार
३) कुइल पैड : आसान और यूजर फ्रेंडली
४) अंकित जी : सब से आसान और तेज और सुलभ भी
५) चंगति : अकार से सृजित करना होगा . थोडा आसान
अगर आप सीखना चाहते है एक अच्छी टायपिंग तो मै आपसे निवेदन करूँगा की कृपया अपने कंप्यूटर में कृतिदेव अवश्य डाउनलोड करें और MS वर्ड और तत्सम सोफ्टवेअर में इस्तेमाल करें और अगर टायपिंग मास्टर से टायपिंग सिख चुके तो अब प्रोफिश्नल हिंदी लखना सिख ले .
चलिए काफी दिनों से सोच रहा था की सारे फोंट्स और सोफ्ट्वेअर्स एक जगह पर किसी तरह सभी को अवगत कराऊँ पर कोई उपाय नजर नहीं आ रहा था पर कभी कभी छोटीसी बात भी बड़ा काम कर जाती है उसी तरह यह पोस्ट भी सज गई अब हमेशा के लिए | शुक्रगुजार हु उन सभी का जिन्होंने अपने प्यारे से सुझाव और ममतामयी फटकार लिख भेजी और उनका भी जो केवल एक आगंतुक रहे और अपने पदचिन्ह एक मीठी सी याद की तरह छोड़ गए |
जब मै मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल करता था तो वो हर साईट जिससे मुझे जानकारी मिलती थी अपने मेसेज बॉक्स में लिख लेता था और गहरी साँस लेकर कहता था चलो आज से एक ही चीज के लिए साईट दर साईट घुमने की परेशानी से तो बचें |
आशा है की मेरा प्रयास आपके काम आये और आप की मातृभाषा की वात्सल्यपूर्ण छांव पाने की तलाश पूर्ण करने में यह पोस्ट सहयोगी बने |
मिलते रहेंगे !