शेयर बाजार - हर दिन दिवाली

मंगलवार, अक्तूबर 05, 2010 0 Comments A+ a-

मेरे अब तक के अनुभव में शेयर बाजार का इतना सुहावना रूप पहली बार देखने को मिला की पूरा सितम्बर माह केवल तेजी का ही बोलबाला था और माना जा रहा है की आगे भी यही रणनीति बाजार की रहने वाली है , मेरे देखे जबसे प्रणव दा का पिटारा खुला और बरसात ने दिल खोल कर हुन्दुस्थान को नहलाया तभी से शेयर बाजार ने मंदड़ियों की हालत बद से बदतर बना दी है| निफ्टी के 5400 पर करने के बद हल्का सा करेक्शन आता हुवा नजर आ रहा था और कुछ विशेषज्ञों के अनुसार अगर फोरेनर इन्वेस्टर अपना पैसा बाजार से निकालते है तो बाजार में बड़ा करेक्शन आ सकता है इस बातूनी चर्चाओं का आधार लेकर कुछ छोटे और मंझोलें निवेशक अपना पैसा बचाकर रखने में ही भलाई मानने लगे और निफ्टी हर रोज नए ऊँचाइयों को छूती चली गई|
 शेयर मार्केट पे निगाह रखनेवाली साईट मोलतोल और मनीकंट्रोल के समाचार और टी.व्ही. चैनेल पे चल रही बहस के अनुसार लग तो रहा हाई की बाहर में बेहद अभूतपूर्व तेजी चने वाली है और छोटा सा करेक्शन जल्द ही देखने को मिल सकता है |


बड़े शेयर कुछ खास रिटर्न तो नहीं दे प् रहे मगर बी और सी ग्रुप के  शेअर्स के  आँगन दर आँगन दिवाली के फठाके और लाइफ टाइम हाई को फुलझड़ीयों से रोशन हो रहे है | जिनमे गीतांजलि जेम्स , ऑर्किड केमिकल और ए ग्रुप कंपनियों में विआईपी इंड, विप्रो सहित कई दावे दर शामिल है | आज तक जिन शेयर में jada मार्जिन लगता जो उसे हलके ग्रुप का मन कर उन शेयर में ट्रेडिंग करने से परहेज किया जाता रहा पर इस माह के चार्ट अनालाय्सिस और विशेषग्य मानते है की इन ग्रुप के शेयर में जोरदार खरीद हो रही है और मुनाफा कमाने के अवसर भी जोरो पर है |

जादा मार्जिन वाले के बल्ले बल्ले 
अगर आपको नहीं पाता की शेयर का ग्रुप कसे जाना जाता है तो सबसे आसान तरीकायह है की अगर आप " ओडिन " सॉफ्टवेर इन्स्तेमल करते है तो "शिफ्ट + F7 " प्रेस करियेगा तो आपको दाहिने साइड में मार्जिन % के आगे शेयर की प्रतिशत मार्जिन दिखायेगा जिनको कुछ इस तरह बांटा जाता है |

      शेयर मार्जिन     |    ग्रुप 
Margin - 15 %      A
Margin - 28 %      B
Margin - 36 %      C
Margin - 49 %      D
Margin - 100%      E
अगर आप को कोई दुविधा या जानकारी पानी हो तो अपने ब्रोकर से संपर्क कर सकते है |
आज जब कई साल बाद 2007 -08 में किसी शेयर में अटके हुए निवेशक को बाहर निकलने का मौका मिल रहा है तो जल्द ही बाहर हो जाना चाहिए बशर्ते जिस शेयर को बेच रहे हो वह एकदम निखट्टू हो और बिलकुल भी बाहर के दायरे में ना हो यानि जिसमे आप निवेश कर के लाभ की जगह हनी उठा रहे हो , और उन शेयर में निवेश करें जो अच्छे खासे उड़न के लिए तैयार हो
|
जब तक दिवाली हो नहीं जाती मार्केट का रुख ऊपर की तरफ ही जादा है तो चलिए इस अवसर का लाभ उठाये और निर्जीव पड़े शेयर के बेचकर अच्छे शेयर में खरीद की जाये और गुनगुने मुनाफे के साथ पैसा लेकर बाहर आ जाएँ !!!
आशा है की जानकारी से दिवाली के रौशनी में और थोड़ी रंगत आ जाएगी |
धन्यवाद !