दिशाहीन और जोखिम भरा शेअर बाजार
शेअर बाजार |
निवेशकों को काफी सारे भूल भुलाय्ये से गुजरते हुए भारतीय शेअर बाजार आज काफी जोखिम भरा रहा |
डायरेक्ट टैक्स कोड के पेश होने के बाजार को काफी अच्चा सहारा मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई और ख़राब विश्व स्तरीय मार्केट के रुझान से निवेशको ने सुबह के सत्र के पूर्ण होते ही करीब करीब १ बजे के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निर्देशांक निफ्टी जोरदार बिकवाली के चलते -६३ तक लुढ़कता चला गया और पिछले दिन की तरह बाजार अपने अंतिम सत्र में संवर कर निफ्टी -१३ अंक ऑस सेंसेक्स -६० अंक गिरकर बंद हुवा|
रिलायंस ने जिस होटल EIH होटल की हिस्सेदारी खरीदी थी उसे तो निवेशकों ने इतना पसंद किया की बाजार से समेटने तक उसे अप्पर सर्किट लग गया था | और इधर रिलायंस की धुलाई के चलते २.५०% तक लाकर छोड़ दिया और इस तरह रिलायंस का वह महत्त्व पूर्ण सपोर्ट लेवल टूटा जिसे निवेशकों की दृष्टि से बहोत महत्वपूर्ण मन जाता है और जिसे निफ्टी की ४९०० तक आने पर भी नहीं टूटा था वह बिकवाली के प्रेशर से टूट गया और अब जानकार सुझाव दे रहे है की अब जिनके पर RIL भाई है उन्हें सोने दीजिये देर सवेर जग ही जायेंगे और इतना महत्त्व पूर्ण स्तर टुटा है तो अब रिलायंस ८८५/- के स्तर टूटता है तो ८५०/- तक भी लुढ़क सकता है |
पिछले ३ दिनों का चार्ट उसकी सम्पूर्णता में देखे तो समझ आता है की बाजार में बिकवाली तो आ रही है पर बाजार के अंत तक पूरा बाजार फिर से संवर जाता है उभर आता है |
अब पिछले पुरे महीने का ब्यौरा लिया जाए तो किसी भी तरह इंडेक्स को किसी खास दिशा में न ले जाकर उसे एक ही जगह पर स्थिर रखने में जोरदार मेहनत की गई है और ऐसे बाजार में न ही बड़े बल्कि छोटे और मंखोले निवेशको ने कुछ खास कमी की होगी ... कहना मुश्किल है |
सेंसेक्स के एक अहम् स्तर पर जाकर बाजार बंद होने पर ही किसी खास तेजी आने की संभावना है पर अगर इसी तरह अर्धगोलाकार चार्ट बाजार द्वारा बनाया जाता रहा तो लोई खास सपोर्ट या कोई समाचार मार्केट को उपरी स्तर पर नहीं रोका जा सकता | और मेरे अनुमान के मुताबिक निफ्टी करीब करीब २०० से २५० पॉइंट निचे खिसक सकती है | विदेशी बाजार अभी भी किसी भी तरह तेजी का संकेत नहीं दे रहे और न ही कोई करेक्शन आने के आसार पर CNBC आवाज टीवी के विशेषग्य के अनुसार अगर किसी हल में विदेशी बाजार गिरावट के संकेत देते है तो FII अपना पैसा निकल सकते है और ऐसा होने की हालत में बाजार में बड़ा करेक्शन आ सकता है |
मेरी राय है की अब जो मंझोले और छोटे निवेशक है उन्हें जादा जोखिम भरे कारोबार से बचना चाहिए और अगर किसी स्टॉक में ट्रेडिंग करना चाहते है वो कम समय में अपना प्रोफिट बुक कर ले और किसी तरह की लॉन्ग पोजीशन न रखे |
धन्यवाद |
|
|
| |
|
|