ये 3D क्या है ?
3D चित्र का सीधा सा मतलब है की ३ दिशाओं से दिखने वाला चित्र |
हम साधारण चित्र की लम्बाई और चौड़ाई ही देख पाते है पर "गहराई" नहीं देख पाते , पर 3D प्रोग्राम्स के अन्दर हम एक चित्र को किसी भी दिशा से देख सकते है साथ ही साथ ऐसे चित्र फिल्म बना भी सकते है जो वास्तविक लगे |
यह अनुभूति कुछ ऐसी ही है जैसे हम उस वस्तु को हाथ में लेकर घुमा घुमा कर देख रहे हो |
इस प्रणाली का फिल्म , मेडिकल , पब्लिसिटी और अन्य कई संस्थाओ में बड़े ही धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है |
अत 3D क्षेत्र में नोकरी की बहोत सम्भावनाये है |
पर इस 3D का कोर्स करने में बहोत ही जादा पैसे लगते है [ कम से कम १ लाख और उससे भी जादा ] इस वजह से हिंदुस्थानी स्टुडेंट्स इस चौरस में काफी काम पाए जाते है , पर फिर भी मै चाहूँगा की बैंक से एजुकेशनल लोन लेकर पढाई करने में कोई बुराई नहीं है | क्यूंकि पैसे EMI तरीके से पूरा शिक्षण कल ख़त्म होने पर चालू होता है |
मै यहाँ पर एक चित्र लगा रहा हु जिस पर
" FREE 2D 3D ART SOFTWARE "
लिखा है उसपर क्लिक करने से आप ३ड के कुछ मुफ्त प्रोग्राम्स डाउनलोड कर सकते है |