निफ्टी में डाउन वर्ड कंसोलिडेशन , चांदी में तेजी

बुधवार, मई 11, 2011 0 Comments A+ a-

निफ्टी ५५०० और ५५८९ के बिच रेंज बोंड होकर रह गई है अब या तो कोई बुरी खबर या अच्छी खबर ही निफ्टी को एक मूव दे सकती है . मेरा मानना है की निफ्टी ५३५० के स्टार को छु सकती है जिसके लिए एक अच्छे मोनेंटम और खासे बोल्युम की जरुरत होगी.
निफ्टी में अक्षय तृतीया को मिड्रेट बुलिश कीकर सिग्नल आया था जो की कंसोलिडेशन की सिग्नल देता है . अब इसके आगे मेरी रणनीति यही होगी की निफ्टी को ५५०० के स्तर को पर कर दिया जाये और फिर जब निफ्टी निचले स्तर से ऊपर की और निकलेगी और अच्छा स्ट्रेंथ दिखाएगी तो आसानी से इंटर कर सकते है तो फ़िलहाल सिर्फ इंतजार करना ही बेहतर होगा .
                             अंतरर्राष्ट्रीय ख़बरों और अमरीकी - पाक संबंधों में जो कुछ या जितना कुछ उथल पुथल होनी थी हो चुकी मेरा मानना है की इन दोनों दिशों के किसी भी तरह के बयां बजी से न ही फोरेक्स और न ही नास्डाक में कोई हलचल देखने को मिलेगी . दोनों देश केवल लादेन और अल कायदा से जुडी तफ्तीश में हिस्सेदार होगी और हो सकता है की यूएस फिर से पाक को मदद की पेशकश करी ताकि हिटलिस्ट को पूरा किया जा सके .

चांदी १०-०५-२०११ नायमेक्स
जैसे की हर कोई छह रहा था और रिपोर्ट के साथ आ रहा था की " इफ सिल्वर फाल दें इट विल फाल लइक अनिथिंक " हा यह बात मानाने योग्य थी की चांदी को ७५००० का स्तर पर करने के लिए एडी छोटी का जोर लगाना होगा पर क्या करे दो बार कोशिश करने के बावजूद चांदी वो जोहर नहीं दिखा पाई जिससे चांदी ७२०००-७५००० के बिच ख़रीदा जाये और अगर कोई भी फ़य्नन्शिअल जींस या स्टोक किसी उपरी स्तर को पार करने में नाकामयाब होता है तो यही मन जाता है की अब वो वक्त आ चूका है जब प्रोफिट बुक कर लेना चाहिए  और हुवा भी यही क्यूंकि " इतिहास अपने आप को दोहराता रहता है " तो प्रोफिट बुकिंग और शोर्ट सेलिंग के बाद अब फिर से चांदी में तेजी की जा सकती है और मई मानता हु की चांदी में आज भी एंट्री की जा सकती है बशर्ते एक अच स्टॉप लोस लगाये . ऊपर चार्ट में देख प् रहे है उस हिसाब से ११-०५-२०११ की क्लोजिंग तय करेगी की इंटर करना चाहिए या नहीं [  अगर चांदी की क्लोजिंग पोजिटिव रही हो चांदी खरीद  लेनी चाहिए और कमसे कम १-२ हफ्ते तक होल्ड करना चाहिए [

धन्यवाद !