निफ्टी पहली बारिश के साथ ही संवरेगी !
यु पि ए सरकार के बेहद निराशाजनक , विफल और घपलेबाज २ साल और मार्केट का इनके साथ तालमेल कुछ हद तक बिलकुल सटीक रहा पर पिछले साल बजेट के बाद जो हुवा वही दरअसल चौकाने वाला था के बजेट के तुरंत बाद से मार्केट में तेजी के रुझान हावी हो गए जब के प्रणव द ने न कोई जादू किया न मंतर पढ़ा | केवल हलकी सी छुट दी थी और मार्केट ने ४९०० का बोटम बना लिया |
निफ्टी में करीब डेढ़ हफ्ते से पोसिटिव डायवर्जन दिख रहा है जो इस बात का संकेत है के अब मार्केट में निचले स्तरों पर पिछले १४ दिनों के मुकाबले अच्छी खरीद हो रही है पर हमें चाहिए की तब तक इंतजार करे जब तक के निफ्टी ५२०० के स्तर पर सपोर्ट नहीं लेती और एक टॉवर रेली नहीं देती | मेरा मानना है शोर्ट टर्म के लिए ५२०० पर खरीददारी करना चाहिए और ५१३० का स्टॉप लोस मेंटेन करना चाहिए | मै केवल ऑप्शन सौदों के बारे में सुझाव दे रहा हु पर आप शेअर में भी निवेश कर सकते है क्यूंकि मार्केट बड़ी तेजी से घुमने वाला है मार्केट पुरे साल भर से निगेटिव है और जब अन्धेरा बहोत जादा घना होता है तो समझ लीजिये सवेरा नजदीक है |
पिछली पोस्ट में मई ५२०० के स्तर को टेस्ट करने की बात कर रहा था क्यूंकि वहा एक गेंप है जो अभी तक फिल नहीं हुवा और जप्निज टेक्नीकल अनालिसिस मानती है की चार्ट में आया हुवा हर खुला विंडो (गेंप) एक दिन जरुर बंद हो जाता है | और चार्टिंग के इतिहास में ऐसा ९०% सच हुवा है हो भी क्यों न जापानीज ही तो आज की प्रगत टेक्नीकल अनालिसिस और केंडलस्टिक चार्टिंग के जनक है |
मार्केट पूरी तरह डरा हुवा है इसलिए गर्मियां गुजरने तक कोई नै खरीद न करें और हाँ बिकवाली जरुर कर सकते है क्यूंकि निफ्टी ५२०० तक जाने के आसार है | खरीद तब करें जब मार्केट निचला स्तर बना कर अच्छी तरह पुल्बेक दिखाए भले ही थोड़े महंगे शेअर मिलेंगे पर आपकी जोखिम भी तो कम हो चुकी होगी और हाँ ट्रेड लेने से पूर्व सुनिश्चित करें की आप स्टॉप लोस के साथ ही ट्रेड करें व स्टॉप लोस को ही प्राथमिकता दें |
निफ्टी में करीब डेढ़ हफ्ते से पोसिटिव डायवर्जन दिख रहा है जो इस बात का संकेत है के अब मार्केट में निचले स्तरों पर पिछले १४ दिनों के मुकाबले अच्छी खरीद हो रही है पर हमें चाहिए की तब तक इंतजार करे जब तक के निफ्टी ५२०० के स्तर पर सपोर्ट नहीं लेती और एक टॉवर रेली नहीं देती | मेरा मानना है शोर्ट टर्म के लिए ५२०० पर खरीददारी करना चाहिए और ५१३० का स्टॉप लोस मेंटेन करना चाहिए | मै केवल ऑप्शन सौदों के बारे में सुझाव दे रहा हु पर आप शेअर में भी निवेश कर सकते है क्यूंकि मार्केट बड़ी तेजी से घुमने वाला है मार्केट पुरे साल भर से निगेटिव है और जब अन्धेरा बहोत जादा घना होता है तो समझ लीजिये सवेरा नजदीक है |
पिछली पोस्ट में मई ५२०० के स्तर को टेस्ट करने की बात कर रहा था क्यूंकि वहा एक गेंप है जो अभी तक फिल नहीं हुवा और जप्निज टेक्नीकल अनालिसिस मानती है की चार्ट में आया हुवा हर खुला विंडो (गेंप) एक दिन जरुर बंद हो जाता है | और चार्टिंग के इतिहास में ऐसा ९०% सच हुवा है हो भी क्यों न जापानीज ही तो आज की प्रगत टेक्नीकल अनालिसिस और केंडलस्टिक चार्टिंग के जनक है |
मार्केट पूरी तरह डरा हुवा है इसलिए गर्मियां गुजरने तक कोई नै खरीद न करें और हाँ बिकवाली जरुर कर सकते है क्यूंकि निफ्टी ५२०० तक जाने के आसार है | खरीद तब करें जब मार्केट निचला स्तर बना कर अच्छी तरह पुल्बेक दिखाए भले ही थोड़े महंगे शेअर मिलेंगे पर आपकी जोखिम भी तो कम हो चुकी होगी और हाँ ट्रेड लेने से पूर्व सुनिश्चित करें की आप स्टॉप लोस के साथ ही ट्रेड करें व स्टॉप लोस को ही प्राथमिकता दें |