फ्री लाइव / और एंड ऑफ़ डे EOD चार्टिंग सोफ्टवेअर्स !!

गुरुवार, मई 26, 2011 0 Comments A+ a-

जब भी आप मार्केट में भरी बिकवाली देखेंगे तो न्यूज चेनल पे किसी एक्सपर्ट या एंकर को ये बाते कहते जरुर सुनेंगे ...
" नायमेक्स के कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से MCX मार्केट में भी कच्चे तेल भी बिकवाली हो रही है |"
" ख़राब विदेशी संकेतों से मार्केट में बिकवाली !!"
"प्राकृतिक आपदा , राजनैतिक  मुश्किल , किसी कंपनी के निराशाजनक क्वार्टरली रिपोर्ट्स , इकोनोमी से जुड़े आंकड़े जैसे आई आई पि , जी. डी पि आंकड़े और रेपो रिवर्स रेपो साथ ही सी एल आर  और एस एल आर  का चवन्नी-अठन्नी के हिसाब से बढ़ाना, घपला स्कैम, ऍफ़ आई आई, डी आई आई , बैंकर्स या म्युच्युअल फंड हाउसेस की तरफ से की गई भरी बिकवाली , या फिर कोई आतंकी हमला !!
आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी की हम और आप इन सभी बिन बुलाये मेहमानों के आने से पूर्व लगभग  ९० प्रतिशत ये अनुमान लगा सकते है की हा कुछ ऐसा होगा की जिससे मार्केट में सेंटिमेंट रिवर्स हो जायेंगे या फिर सेंटिमेंट में और प्रबलता आएगी !!

और ये अनुमान लगाने का जरिया है की आप टेक्नीकल अनालिसिस सीखें ! इस ब्लॉग पर चार्ट शाला सेक्शन में जल्द ही कुछ लेख समाविष्ट होने वाले है जो आप को आसन शैली में समझायेंगे की आखिर टेक्नीकल अनालिसिस है क्या !

तो चलिए इन साईट पर विज़िट करिए जिससे आप वो फ्री चार्टिंग सोफ्टवेअर पा सकेंगे जिससे आप वर्ल्ड मार्केट {यु एस, यूरोप, सिंगापोर, चाइना, जापान स्टॉक मार्केट} एल एम् इ {लन्दन मेटल एक्सचेंज} बेस मेटल्स [ कॉपर , निकेल, लीड, अल्लुमिनियम, जिंक इत्यादि ]. नायमेक्स{  न्यू योर्क मर्चंटाइल एक्सचेंज}प्रिशिअस मेटल [ सोना चांदी व प्लेटिनियम ] एनर्जी [क्रुड आयल और नेचरल गेस ] इन सभी पर इन सोफ्त्वेअर से नजर रख सकते है और यकीं मानिये जो कुछ इन मार्केट्स में होता है वाही MCX  में भी होता है | तो बस इन साइट्स पर जाइये और डेमो अकाउंट ओपन करिये जिससे आपको ट्रेडिंग प्लेटफोर्म के स्वरूप में एक सोफ्टवेअर मिलेगा जिसपे आप हर टाइम फ्रेम के चार्ट लेकर अनेक इंडिकेटर, ओसिलेटर , और ट्रेंड , फिबोनाक्की इन सभी का इस्तेमाल कर के अपना ज्ञान बढ़ा सकते है |

in.xtb.com
www.gcitrading.com
www.plus500.com
www.forex.com

और भी कई ऐसे डेमो अकाउंट प्रोवाईडर   आपको नेट पर आसानी से मिल जायेंगे बस जरा गूगल से पुछ कर देखिये !!

एन. एस. इ. के लिए लाइव प्राइज स्ट्रीमिंग  और हिस्टोरिकल प्राइज के साथ लाइव चार्ट भी फ्री !!!.
.

सेटिंग्स केवल कोट ट्रकर में चाहिए होगी  की आप एन एस इ फ्री लाइव स्ट्रीमिंग  के  लिए चुने और एक पोर्टफोलियो बना कर उसे हिस्टोरिकल बेकफिल कर दे |
धन्यवाद !