बनाइये अपना ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली !
"साभार" मिप्पिन" |
अब कुछ पुराने मोबाइल ऐसे है जिनमे "हिंदी" की अलर्जी है जिनमे जादातर "नोकिया" के मॉडल है की बिना किसी सोफ्टवेअर के हिंदी देखना ही नामुमकिन सा है | अब इन पुराने मोबाइल के लिए कोई खास इजाद तो फ्री में होने से रहा |
तो क्यों न उन मोबाइल मॉडल के लिए कुछ किया जाये जिनमे हिंदी दिखती है पर स्लो इंटरनेट कनेक्शन के वजह से और विजेटों की वजह से ब्लॉग देखने में दिक्कत आती हो ? हर ब्लॉगर यही चाहेगा की उसका लेख पढ़ा जाये भले कोई गजेट और विजेट काम करे या न करे | अब जब बात हिंदी दिखने की हो रही है तो टेक्नीकल बातों के विद्वान् जान लें की उस साईट पर HTML कोड्स नहीं दिखेंगे |
तो ऐसे हाल में क्या किया जाये ?
इन्टरनेट पे काफी सरे विकल्प मौजूद है पर मै सिर्फ एक ही साईट की सलाह दूंगा और वो है
www .mippin .com यह एक ऐसी मोबाइल सेवा प्रदाता साईट है जिससे हम अपने ब्लोग्स और साइट्स को RSS फेड की सहायता से अप टू डेट रख सकते है इस वजह से बार बार अलग अलग साईट पर जाकर हर पोस्ट को पेस्ट करने की कोई पर्न्शानी नहीं रहेगी |
इस साईट पर टेक्स्ट + इमेज ओनली टेल्नोलोजी पर आधारित है इस खासियत की वजह से हम अपने ब्लॉग पर केवल लेख और फोटोस ही वाचक तक पहुंचाते है इस वजह से ब्लॉग वाचक के लिए हर मुश्किल आसान हो जाती है | और सिर्फ पढने का आनंद ले सकता है अत: मै सुझाव दूंगा की आप भी अपने ब्लॉग को मिप्पिन पर दर्ज करवाए और एक प्यारी सी लिंक पाए जो कुछ इस तरह से दिखेगी [ mipin.com/MYBLOG ] अगर आप किसी बने हुए ब्लॉग को देखना कहते है तो एक नजर घुमा लीजिये मेरे मोबाइल ब्लॉग पर ....
अगर और कोई शंका या प्रश्न हो अवश्य पूछिए |
धन्यवाद ! e06e4a87
e06e4a87