बनाइये अपने खुद के आयकोन्स !

रविवार, सितंबर 12, 2010 0 Comments A+ a-

एक अरसे से मै सोचता था की वेब डेव्हलपर्स कैसे किसी फोटो पर लिंक लगते है ? कसे उस वेबसाईट के लोगो पर क्लीक करने से हम उस साईट के उनके प्रोफाइल पर पहुँच जाते है ? कितनी खूबी से अपने प्रोफाइल का पता आसानी से हमारे पास मौजूद हो जाता है | बड़ी मेहनत और चालाकी की होगी तभी यह संभव हो सका होगा ,, कुछ इस तहर का मेरा मानना था | पर एक दिन जब मै "चिटठा जगत" का लोगो अपने ब्लॉग पर सजा रहा था तब मैंने उस लोगो के कोड को ध्यान से पढ़ा तो समझ में आया की यह सिर्फ एक HTML का कमाल है बस ..... जैसे यह ट्विटर बटन ...... एक छोटा सा सूत्र कहू तो समझ में आ जाये |
एक छोटा  सा कोड समझ ले बस हो गया काम तमाम |
[[" target=_blank"] यह कोड पेस्ट कर दें |
जैसे ही यह सूत्र मेरी समझ में आया मैंने सारी साईट के सारे फोटोस जमा किये और उन्हें एक ही साइज में में ढाल कर [4shared .com ] पर अपने खाते में अपलोड कर दिए और उनका लिंक लेकर अपने सोसिअल लिंक्स को सही जगह पर पेस्ट करके एक कोड इजाद किया और जब वह काम करने लगा तो मैंने सारे आय्कोंस बना डाले | 
सबसे पहले आय्कोन का मतलब जान लेते है |  आयकॉन मतलब एक ऐसा चित्र , फोटो जिसपे क्लीक करने से एक ऐसी साईट खुलती है जिसे हमने खुद सेट किया है जिसका सबसे साधारण सा उदहारण है अपने ब्लॉग का हेडर या हेडर चित्र | उदाहरन हेतु अपने ब्लॉग पर किसी जनाब को बुलाने के लिए यह आय्कोन जो दिखने में बड़ा ही प्यारा सा दीखता है बड़ी ही काम जगह पास सेट हो जाता है और बेहद लुभावना दीखता है | इस वजह से कोई भी इन्टरनेट उपभोक्ता जब भी कही इस तरह की फोटो देखेगा तो सहज ही इस फोटो पर क्लिक्क करेगा | आखिर इतनी लुभावनी चीज से कोई कब तक बच सकता है ?
इसी तरह अगर आप फेसबुक , ऑरकुट . ट्विटर और मायस्पेस जैसे सोसिअल नेट्वोर्किंग प्रोफाइल्स को अपने ब्लॉग के एक नन्हे से कोने में सेट कर सकते है | जिससे हर ब्लॉग वाचक को और विजिटर को आसानी से आपको फलां साईट पर मित्र बनना आसान हो जाता है | यह हुई सोसिअल साईट पर अड्ड करने की बात अब एक ऐसी बात भी जान लीजिये जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा ....
सोचिये की आप याहू मेसेंगेर पर ऑनलाइन हो और कोई आपका ब्लॉग देख रहा हो और उसे तुरंत आपसे कुछ कहना हो या आपका मित्र बनना हो तो वह आपके IM  विंडो में मेसेग भेज दे !! या फिर आपको अड्ड करे !!!
जी हाँ यह हो सकता है जिसे टेक्निकली "हायपर लिंक फॉर इन्स्टंट मेसेंगेर्स" कहा जाता है | चलिए इसे भी ट्राय करते है बस इस याहू के लोगो पर क्लिक कर के देखिये क्या होता है !!
तो देखा आपने की अगर आप IE यूज करते है तो सीधे से याहू की IM विंडो खुल जाती है और अगर मोजिल्ला यूज करते है तो याहू मेसेंगेर को इस्तेमाल करने की अनुमति मांगता है और अनुमति मिलने पर im विंडो खुलती है | चलिए अब कुछ इसी तरह के सारे आय्कोन आपके सामने रखता हु जो पूरी तरह से काम भी करते है और काफी छोटी सी जगह में फिट हो जाते है |
अगर आप भी यह कोड्स चाहते है तो यहाँ क्लीक करें |
और सारे कोड्स सहेज लेने के बाद सेट्टिंग > लेआउट > अड्ड अ गजेट > HTML > कोड पेस्ट कर दें | और सेव कर दें काम पूरा हुवा | सेव करने के उपरांत वे कुछ ऐसे दिखेंगे |





अब देखिये ये सारे आय कोंस मुझसे तो नहीं संभाले जा रहे | अब आप भी अपने आय्कोंस बना लीजिये और अपने ब्लॉग की शोभा बढाइये | इन सारे आय कोंस को सही तरह से इस्तेमाल करना बेहद आसान है आपको सिर्फ इतना करना है की जिस भी आय्कोन का या साईट पे आपकी प्रोफाइल है उसकी लिंक को कॉपी करके मेरे दिए हुए लिंक के स्थान पर पेस्ट कर देना है इतना करते ही आप इसे जहा चाहे लगा सकते है और एक नई तरकीब भी सिख सकते है की - किसी फोटो में लिंक किस तरह से जोड़ी जाती है , किसी लिंक को नए विंडो में कैसे खोला जाता है और सिर्फ लिंक को किसी जगह कैसे सेट किया जाता है |
किसी भी तरह की शंका हो बेझिझक पूछिए |
धन्यवाद !