याद आ गया पिछला नवम्बर और फिर बजेट !

शनिवार, जनवरी 15, 2011 0 Comments A+ a-

११ जनवरी २०११  को निफ्टी ने ५६५८ के स्तर को केवल छुवा था और छुकर वापस लौट भी गई तब ना सिवाय एक बुल बक और फ्री फाल के इलावा और कोई बजह नई थी की निफ्टी ५८७४ जे स्तर की ऊंचाई छु पाई | और आज असली शक्ल नजर आ ही गई की सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को निफ्टी ने ५६५८ के स्तर को बंद होने से पहले तोड़ने में कामयाब रही और ३०० दिन के मूविंग अवरेज को तोड़ते हुए ५३39 का लो लगाकर खामोश हो गई | इसी तरह एक बात तो ध्यान में आ गई की इस वक्त बाजार के "पापा" भालुजी है और हमरे बुल महाराज साल भर की दौड़ धुप के बाद सेसगोवा बाच पर छुट्टी माना रहे है | गौर करने जैसे बात है की पिछले साल नवम्बर से निफ्टी की धुलाई जो शुरू हुई तो प्रणव दादा के प्रवचन ने निफ्टी की हड्डियाँ बचा ली इसी वजह से ४९०० के स्तर से सीधे ६३३५ तक बिना साँस लिए निफ्टी दौडती ही रही इस साल का मुआयना करें तो सहज ही ध्यान में आ जायेगा की आर्थिक साल काफी खुश्हली भरा रहा और पूरी तरह तेजी को समर्पित था अब हर बार की तरह निग्फ्टी बजेट के खबर से ही दुबक गई तो इसमें निवेशक का क्या कसूर ? 
5348 निफ्टी के लिए और एक सपोर्ट लेवल है जहा से निफ्टी शायद संभल सकती है पर वक्त काफी जादा है और किसी गुड न्यूज़ की भी कोई डरकर नही है हा हो सकता है की निफ्टी की थोड़ी सी उचल कूद ले पर अब पिटाई से बचना मुश्किल है और अगर 5348  भी टूटता है तो फिर अगले स्तर को जानने की बजे "बजेट" में कोनसे लड्डू परोसे जाने वाले है उससे तय होगा की निफ्टी को कोन कहा ले जायेगा ! पिछले साल के  ४३२३ स्तर को जहम में रखकर निफ्टी ४७८६ के अतिशय अहम् स्तर तक ना गिरे यही प्रार्थना है 

वैसे अगर आप निफ्टी के महत्वपूर्ण आंकड़ों को आसानी से पाना चाहते है तो मनीकंट्रोल पर हिस्टोरिकल डाटा देख कर पता लगा सकते है की कोनसे महत्त्व पूर्ण सपोर्ट और रेसिस्तेंसे है जो निफ्टी ने तोड़े और बनाये है | चलिए काफी रात हो चुकी है आशा है की आप ने मेरे पिछले लेख से सतर्क होकर सोर्ट कवरिंग किया होगा अगर नही तो फिर से मौका मिल रहा है अगले कारोबारी सत्र में निफ्टी को मूविंग अवरेज से निचे देखते ही सेल कर दीजिये और हाँ MACD   और RSI  की मदद लेना भी ना भूलें ताकि आपकी सेल्लिंग किसी के लिए पैसा पाने का जरिया ना बने |

चलिए मकर संक्रांति के पवन पर्व की शुभकामनाओं के साथ विदा लेता हु |

आपके सुझाव आमंत्रित है |
युवराज.tk @जीमेल.कॉम