चांदी में आया डार्क क्लौड कवर और निगेटिव डायवर्जन | सेल सिग्नल

बुधवार, जनवरी 19, 2011 0 Comments A+ a-

वैसे इस वक्त चांदी और सोने के भाव काफी निचे है पर आज १८.१.२०११ को ४४३९७ के स्तर पर चांदी कारोबार ख़त्म हुवा | गौर तलब है की चांदी का ४३५१० का स्तर बहोत ही महत्व पूर्ण है जो की आज चांदी पर नही कर पाई और ७०० रुपये के बढ़त के साथ बैंड हो गई | जहा एक तरफ चांदी में दैनंदिन चार्ट पर भी सेल सिग्नल ३ दिन पहले ही मिल चूका है पर सिलगन के आस पास ही ओपनिंग और क्लोजिंग होने की वजह से जादा फ्रेश शोर्ट्स नही हो पाए है देखते है की इस बार चांदी में अंत में आये डार्क क्लौड  कवर और मध्य से ही शुरू हुए निगेटिव डाय वर्जन कल चांदी को कितने निचे की तरफ ले जाते है !!!

या फिर हो सकता है की इतने स्पष्ट संकेतों से व्हिप्सो ना हो जाये जो की टेक्निकल अनालिसिस को क्रक करने का अजीब तरीका है पर मेरे नजरिये से १९/०१/२०११ को चांदी का रुख निचली तरफ ही होगा और तकरीबन चांदी कल ३०० पॉइंट टूटेगी | वैसे यह केवल मेरा नजरिया है मै आप को मेरे मुताबिक ट्रेड करने की कोई कॉल नही दे रहा ना ही मै चाहता हु की किसी पढाखु  लड़के की वजह से किसी का नुकसान हो | बस मेरे छोटे से अनुभव से मै ये कह सकता हु की कल चांदी गिरने वाली है |

निफ्टी वैसे इस वक्त २० और ५० दिन के मूविंग अवरेज के निचे ही कारोबार कर रही है जब की मै पिछली पोस्ट में कह रहा था की निफ्टी फिसलने वाली है और मेरा अब भी यही मानना है की निफ्टी थोड़ी बहोत ऊपर जाएगी पर लांग टर्म परिदृश्य में वह निचे ही आएगी ...
क्यूंकि निफ्टी उस सपोर्ट के स्तर पर बन्द होने में सफल नही हो पी है जहा से उसे पुल बक या फिर अपट्रेंड का माहौल मिले| 
युवराज .tk @जीमेल.कॉम