सोना चांदी फंसे साइड वेज ट्रेंड में

शुक्रवार, जनवरी 21, 2011 0 Comments A+ a-

ब मैंने पोस्ट की थी तब सिल्वर के चार्ट पर हालाँकि साफ तौर पर निगेटिव डायवर्जन और डार्क क्लौड कवर आया था पर कुछ और भी गौर करने लायक बातें थी जो मुझे पोस्ट करने से पहले देख लेनी चाहिए थी जैसे की चांदी ४० दिन के EMA  से ऊपर थी और MACD में भी चांदी ने बेस लाइन को " ०" लाइन को क्रोस कर दिया था और सबसे अहम् बात यह की चांदी में साफ़ तौर पर अपट्रेंड  था ये तीन बातें मुझे ध्यान में लेनी चाहिए थी जो की मै नही ले सका जैसे की मैंने पिछली पोस्ट में कहा था की चांदी १९ तारीख को चांदी कम से कम ३०० पॉइंट फिरेगी यह बात सच थी पर वक्त जो मैंने बताया था वह गलत हो गया जैसे की मैंने अपनी गलतियाँ गिनवाई | जब की मै साफ देख पा रहा था की चांदी निचे ही आने वाली है पर मै पक्के तौर पर वक्त नही बता पाया |
    जैसे की अति आत्मविश्वास और अति उत्साह में हमेशा करता हु वाही इस बार भी किया | चलिए तो मेरे कॉल देने के बाद कमोडिटी में क्या क्या हुवा यह आपको बता दू | मेरा कहना था की चांदी १९ जनवरी को कम से कम ३०० रुपये निचे आएगी पर हुवा उल्टा चांदी १९ जनवरी को ५०० रुपये ऊपर गई और अगले दिन यानि २० जनवरी २०११ को १७०० रुपये निचे आई और आज यानि के २१ जनवरी २०११  २०३ रुपये से जादा निचे है अब अगला कॉल सोच समझ के देने में ही भलाई है |
और सोना भी दिन के अंत में कुछ खास ट्रेंड नही दिखा रहा इसलिए आज मार्केट का अंतिम सौदा पूरी तरह साइड वेज साबित 
हुवा |