निफ्टी जाएगी ऊपर | पिछली पोस्ट की गलती यह रही

शनिवार, जनवरी 22, 2011 1 Comments A+ a-

ल्दबाजी और गैर अनुभवी होने की वजह से मेरे कॉल व्हिप्सो साबित हुए | गौर तलब है की मैने १९ जनवरी को चांदी और १५ जनवरी को निफ्टी सेल करने की सलाह दी थी और १६ तारीख को निफ्टी जरा सी हलकी गिरावट दिखाकर खरीददारी में तेजी का संकेत देते हुए बन्द हो गई और २० तारीख को चांदी ५०० रुपये ऊपर की तरफ बढ़ गई थी | जो की मेरे नजरिये की खामियों को और अज्ञान को दर्शाती है | 
    दर असल निफ्टी के चार्ट में  :
   १) निफ्टी २०० दिन के अवरेज के निचे ट्रेड कर रही थी, जो की मंदी का प्रतिक है |
   २) निफ्टी ५६५८ के स्तर को तोड़ने में कामयाब रही जो की सपोर्ट लेवल है |
   ३) बेअरिश डाउनट्रेंड और बुरी खबरों का असर निफ्टी पर हावी था |
   ४) २० दिन के E .M .A .(एक्स्पोनेंन्शिअल मूविंग अवरेज ) ने ५० दिन के E .M .A . का बेअरिश क्रोस ओवर 
   ५) M .A .C .डी (मूविंग अवरेज कन्वर्जन एंड डायवर्जन) से निगेटिव डायवर्जन , सेल सिग्नल और R .S .I .( रिलेटिव्ह स्ट्रेंथ इंडेक्स )-५० स्तर के निचे था | जो की पूरी तरह बेअरिश सिग्नल है |

ये मुख्य पांच बातें थी और वोल्यूम के हिसाब से सेल्लिंग में मोमेंटम जादा था जिनके आधार पर निफ्टी में गिरावट के आसार साफ तौर पर देखे जा सकते थे जो के दुसरे दिन विप्सो (गलत कॉल) साबित हुए ||
हालाँकि १५ जनवरी से लेकर अबतक निफ्टी तक़रीबन 3० पॉइंट निचे है और अब भी गिरावट का रुझान जरी है |
अब मै निफ्टी को बेचने के पक्ष्य में नही हूँ |
क्यूंकि आज भी ऊपर लिखी हुयी बातें ज्यों की त्यों लागु होती है और यह आप चार्ट देखकर भी आसानी से समझ सकते है |
यह रही निफ्टी चार्ट का उदहारण :
निफ्टी शोर्ट टर्म के हिसाब से कवर हो सकती है और ५६६२ का सपोर्ट लेकर ऊपर की तरफ जा सकती है | अगर छः महीने का चार्ट देखें तो हमें निफ्टी में साफ तौर बाय कॉल देखने को मिल सकती है जो की २०/०१/२०११ को ड्रो हुई है  जो की मेरी जल्दबाजी और गर्मजोशी की वजह से मै देख नही पाया | अब मेरा मानना है की निफ्टी कम दिनों में अच्छी खासी रिकवरी दिखाएगी |

  मुझसे भूल/ गलती कहा हुई !!

इस चार्ट के अंत में जो एक कंडल स्टिक आया उसे "पिअर्सिंग लाइन " कहते है जो की एक बुल्लिश ट्रेंड रिवर्सल है | इस चार्ट में कई सारे मार्क अप और छोटा दिख रहा है पर अगले चार्ट पर नाहर घुमाइए आप समझ जायेंगे की गलती कहा हुई |
यह रहा वह तेजी का सिग्नल जो मै १५ तारीख को देखना भूल गया या फिर ऐसे कहिये की हफ्ते और महीने का चार्ट देखकर पता नही मुझे ऐसा क्यों लगा की निफ्टी निचले स्तर पर कोई बुल्लिश रिवर्सल साइन नही बना सकती और यही अति उत्साह मेरे लिए एक सबक बन गया "जब तक पूरा चार्ट ढंग से और ध्यान से ना पढ़ लो कोई मतलब ना समझना और नही समझाना, क्यूंकि वह अधूरे ज्ञान की तरह जहरीला होता है  "|

जानिए पिअर्सिंग लाइन क्या है : 

 यह है पिअर्सिंग लाइन जो की एक बुल्लिश सिग्नल है और यह तभी आता है जब मंदादिये अपनी पूरी ताकत से मंदी करते है तब सबसे निचले हिस्से से जो तेजी शुरू होती है वो पिछले कंडल के मध्य से भी ऊपर जाकर बन्द होती है और यह एक जोरदार रिवर्सल है की अब ट्रेंड बदलेगा यानि तेजी आएगी |

आपके सुझाव आमंत्रित है :
युवराज.tk @जीमेल.com

1 टिप्पणियाँ:

Write टिप्पणियाँ
wesleejacee
AUTHOR
5 मार्च 2022 को 4:19 pm बजे delete

Tagged "Titanium Connect Rod" - Classic Artisan
Tagged "Titanium Connect Rod". Classic Artisan Rods. Tagged titanium cookware "Titanium titanium hammer Connect Rod", classicartisan, "Tetris, ti89 titanium calculators T-Shirts". Tagged titanium engagement rings for her "Titanium Connect Rod", titanium plate classicartisan, "Tetris, T-Shirts".

Reply
avatar