जानिए कमोडिटी के जींस की कीमतें है क्या ?
कच्चा माल और मुलभुत पधार्थों की खरीद फरोख्त की जाती है उसे कमोडिटी मार्केट कहते है | जिनमे दो तरह के एक्स्चंग इस वक्त भारत में मौजूद है : १) MCX मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज २) NCDEX नॅशनल कमोडिटी एंड डेरिविटी एक्सचेंज |
कमोडिटी बाजार वैसे कृषि जींस और गैर कृषि जींस इन दो विभागों में बता हुवा है |
कृषि और गैर कृषि जिंसों के विवरण हेतु आप इस लिंक पर क्लिक करें | या फिर WWW .NCDEX .COM पर और WWW MCXINDIA .COM . पर लोग इन करें |
जादातर बड़े निवेशक कुछ चुनिन्दा जिंसों में ही कारोबार करते है |
उन में से कुछ चुनिन्दा पदार्थ/जींस जो आपको कमी का मौका देते है उनके कारोबार से जुडी अहम् जानकारी ये रही |
यह चार्ट आपको बताएगा की किस जींस को मार्केट पे किस साइज में बेचा जाता है और मार्केट में जो कीमत दिखती है वह दर असल कितने किलो या ग्राम की कीमत होती है और उसे खरीदने के लिए कितने पैसे लगेंगे और अगर एक रुपया बढ़ जाता है तो कितना मुनाफा होता है |