निफ्टी के दैनिक चार्ट पर आया सेल सिग्नल !! बेचिए निफ्टी ...
![]() |
बेअरिश इन्गाल्फिंग |
आर बी आय क्रेडिट पालिसी : (R.B.I. CREDIT POLICY) हर भारतीय बैंकों को पैसों की कमी को भरने के लिए आर बी आय (रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ) से कर्ज लेना पड़ता है और उसी पैसों को ये बैंक ग्राहकों में वितरित करती है | तो जो पैसे ये सारी बैंक आर बी आय से लेती है उस पर लगने वाला व्याज यानि रेपो रेट [REPO RATE]. और जो पैसे ये बैंक आर बी आय में जमा करती है और उन पैसों पर ब्याज लेती है उसे कहते है रिजर्व रेपो रेट [RESERVE REPO RATE]. तो आज आर बी आय ने रेपो रेट में ०.२५ % को वृध्दि की है और रिजर्व रेपो रेट में भी ०.२५ % की वृद्धि की है | तो इसका मतलब एक तरफ से ऐसा हुवा की जिसके पास पैसा जादा है उन्हें व्याज जादा मिलेगा और जिस बैंक के पास पैसा नही है उन्हें जादा ब्याज भरना होगा और बैंक भला जादा पैसा क्यों भरने लगी ? व्याज तो बैंक के ग्राहक भरेंगे जो की हम और आप है | तो माना जा रहा है की इसी खबर के असर से निफ्टी फिसल गई और बैंक शेअर्स को भी साथ ले आई |
ऊपर दिखाया हुवा चित्र इस चार्ट में साक्षात् उपस्थित उवा है जिसका मतलब है के दैनिक चार्ट के हिसाब से निफ्टी को अब कमसे काम १०० पॉइंट नेचे आ जाना चाहिए |
जानिए क्या है बेअरिश इन्गाल्फिंग :
[BEARISH ENGULFING]यह सिग्नल अपट्रेंड में आता है | इसमें दो कैंडल होने अनिवार्य है | पहला कैंडल बुलिश (सफ़ेद ) होता है और आकर में छोटा होता है और दूसरा बेअरिश [ सफ़ेद ] होता है जो काले कैंडल को ऊपर से निचे के तरफ पूरी तरह ढँक लेता है जो यह दर्शाता है की तेजी के सारे रस्ते बन्द हो चुके है और उपरी कीमत से मंदी का असर दिखाई दे रहा है |
युवराज.TK @जीमेल.कॉम