गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ !

बुधवार, जनवरी 26, 2011 1 Comments A+ a-

प्रजा सत्ताक दिन और सुबह सुबह स्कूली बच्चों के प्रभात फेरी जैसे एक बंधन हो गया है | वैसे जब भी इन मासूमों को तिरंगे को बड़े गर्व से लहराते हुए यहाँ से वहा दौड़ते हुए देखता हु तो काफी सुकून महसूस होता है और याद आता है अपना बचपन के हम भी अपनी ही दुकान से तिरंगा उठा कर चल देते थे |
और दुकानदार हमारे पीछे क्यूंकि पैसे तो हम कभी देते ही नही थे | 
भारतीय वीर शहीदों को वंदन और जवानों को सलाम के साथ आप सभी को भारतीय गणतंत्र को ढेर सारी शुभकामनाएं !
चलिए दिल्ली में गणतंत्र के मनभावन नज़ारे हर बार की तरह दूरदर्शन से देख सकेंगे और गाँव - शहर फिर से देशभक्ति के पवन पर्व में आनंद विभोर होगा इस उत्सव में आप सभी आमंत्रित है |

1 टिप्पणियाँ:

Write टिप्पणियाँ
26 जनवरी 2011 को 11:39 am बजे delete

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ !!

Reply
avatar