चांदी को सस्ती समझने की भूल ना करें !
चांदी के बारे में मेरी आखिरी पोस्ट १९ जनवरी को पोस्ट हुई थी जिसमे मै डार्क क्लौड कवर और निगेटिव डायवर्जन के बारे में बता रहा था और ये सुझाव भी दे रहा था की चांदी को सेल करिए और दुरसे दिन के लिए टार्गेट भी दे रखा था पर मेरी बात १९ तारीख को गलत साबित हुई क्यूंकि उस दिन चांदी ४०० रुपये ऊपर जाकर बन्द हुई पर मेरा नजरिया नही बदला था की चांदी अब ऊपर जाएगी चांदी निचे आएगी पर कितना निचे और कितने दिन सिर्फ निचे ही आती रहेगी यह तो पता नही था | फिर भी अगर आप मेरी बात मानते तो आप उसी दिन ४०० का घाटा खाते यह बात मै तह दिल से मानता हु और यह भी मानता हु की मेरी बात सही थी पर उस बात को एक समयावधि में बंधना मेरी जल्दबाजी और अनुभव हिन् अतिउत्साह कहा जा सकता है | आज मै फिर से चांदी को एक ऐसे दौर में देख रहा हु जहा से चांदी और भी निचे फिसलेगी बस ४१२०० का स्तर / सपोर्ट के टूटने की देरी है और बात साफ हो जाएगी मै चांदी में किसी भी तरह की तेजी नही देख रहा हाँ हो सकता है की गणतंत्र के बाद चांदी भले ही २४ तारीख की तरह सुधर जाये और अपना सुधर ठीक से संभल ना पाए और निचे आ जाये | सोने का हाल भी चांदी जैसा ही है और जैसे की सारी दुनिया जानती है जो भी चांदी का ट्रेंड होगा वाही सोने का भी होने वाला है | सोना और चांदी फ़िलहाल स्ट्रोंग डाउन ट्रेंड से गुजर रहे है और हो सकता है की और भी निचे आये मै दिन वक्त और कीमत नही बता पाउँगा पर और निचे आयेंगे इतना तय है अगर आप बाय पोजीशन संभल रहे हो तो अपने फ़ाय्नन्शिअल अड्वैजर से जरुर इस बारे में बात कर लें |
चांदी में कोई भी ट्रेंड कई दिनों से एक जैसा नही रहा है पर इस वक्त सोने चांदी पे मंदादिये हावी है और हर तेजी को मंदी बनाने का हथियार बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है | इसीलिए अंग्रेजी कहावत के अनुसार " ट्रेंड इस फ्रेंड " को अपनाये और अगर कही आप सोचते हो की फंस सकते है जल्दी से निकल जाइये क्यूंकि चांदी थोड़ी बहोत नही ६००० [छः हजार रुपये ] टूटी है और वो भी महज २१ दिनों में . और सोने का भी हाल बिलकुल सामान है सोने महज २१ कारोबारी दिन में ७५० रुपये टूट चूका है और इस हालत में भी मै कह रहा हु की मुझे इन दोनों में डाउन ट्रेंड ही दिख रहा है |
आप अपने कारोबारी फैसले किसी और के कहने पर कदापि ना करे क्यूंकि हर इन्सान अपने हर फायदे नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होता है |
जानकारी पसंद आई !! तो साथी बनिए ना !
चांदी में कोई भी ट्रेंड कई दिनों से एक जैसा नही रहा है पर इस वक्त सोने चांदी पे मंदादिये हावी है और हर तेजी को मंदी बनाने का हथियार बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है | इसीलिए अंग्रेजी कहावत के अनुसार " ट्रेंड इस फ्रेंड " को अपनाये और अगर कही आप सोचते हो की फंस सकते है जल्दी से निकल जाइये क्यूंकि चांदी थोड़ी बहोत नही ६००० [छः हजार रुपये ] टूटी है और वो भी महज २१ दिनों में . और सोने का भी हाल बिलकुल सामान है सोने महज २१ कारोबारी दिन में ७५० रुपये टूट चूका है और इस हालत में भी मै कह रहा हु की मुझे इन दोनों में डाउन ट्रेंड ही दिख रहा है |
आप अपने कारोबारी फैसले किसी और के कहने पर कदापि ना करे क्यूंकि हर इन्सान अपने हर फायदे नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होता है |
जानकारी पसंद आई !! तो साथी बनिए ना !