निफ्टी बेचिए चांदी खरीदिये !
चांदी तो वैसे शनिवार को ही ब्रेकाउट होने के साफ संकेत दे चुकी थी और वहीँ निफ्टी ने कन्फ्यूज कर दिया था की अब जाये तो जाये कहाँ?
बजेट और मंदी इनका भाई बहन का रिश्ता है , घोटाले होते रहते है ,चीन को चांदी की खरीदी करनी थी तो चांदी बढ़ी ये सब मेरे लिए सिर्फ खवरें है जबकि ये साफ तौर पे दिख रहा था की चांदी में तकनिकी ब्रेकोउट का सिग्नल आया था , निफ्टी बचा कूचा जोर लगा कर कुछ ऊपर आने में सफल रही और कई नादाँ निवेशक मान बैठे के अब ५५ क्रोस हुवा तो निचे नहीं जाएगी ... " अगला पूरा हफ्ता निफ्टी गोते खाएगी , तेजी ऊंट के सर पे उगे सिंग के तरह रफू चक्कर हो जाएगी " अगला हफ्ता मंदी का है .... मै बेजान दारूवाला का चेला नहीं हु ये सरे संकेत तकनिकी विश्लेषण के अभ्यास से मिले है और मै इस विषय का विद्यार्थी हु अब बात आप के हाथ में है अगर मेरी बात माननी हो ठीक है नहीं माननी तो बस मेरा कॉल और मेरा नाम यद् रखना ताकि अगला कॉल मिस न कर सको ...
एक बात याद रखना पैसा कमाने के लिए जो कुछ दांव पर लगाना पड़ता है कुछ खोना पड़ता है जैसे वक्त , लगातार ध्यान , और जानकारी पाने की लालसा जो एक आम निवेशक में नहीं होती और दुनिया भर का बचपना लेकर वो ऐसे किसी स्क्रिप्ट के बारे में बात करता है जैसे उसी कंपनी ने उसे प्रशंसा करने के लिए लगा दिया हो ! अब टी.वि. पे बड़े बड़े लोग कह रहे है की बजेट से पहले शोर्ट नहीं करना चाहिए , बजेट के बाद ही निफ्टी शोर्ट करेंगे ये वो मच्छीमार है जो तालाब से बड़ा जाल रखते है और एक साथ तालाब की मछलियों को दबोच लेते है .....
मै नहीं कह रहा की मै बड़ा नेक इन्सान हु पर मै नहीं चाहता की किसी को गलत सलाह दू या नुकसान पहुँचाऊ मै जो तालीम ले रहा हु उससे मै अगर कुछ कर सका तो सिर्फ भला ही करूँगा किसी को चोट पहुँचाना मेरी फितरत में नहीं है फिर भी मै ऐसे कॉल देता रहता हु क्यूंकि मुझे कोई और काम भी नहीं है आप बस मेरे कॉल पे नजर रखना अगर सच हो तो ही अमल करना वर्ना इसमें भी फंस जाओगे ,,,,,
चांदी जरुर जाएगी ५०००० जी हाँ चांदी जरुर ५०,००० [पच्चास हजारी होगी इसमें कोई शक नहीं है ]
बस मै इंटरडे कॉल नहीं देता आप इन काल्स को पोजिश्नल या स्विंग ट्रेड काल्स कह सकते है ..
तो चलिए विदा लेता हु
धन्यवाद्,