निफ्टी में करेक्शन आएगा पर वह इंट्री पॉइंट होगा.

शुक्रवार, अप्रैल 08, 2011 0 Comments A+ a-

चलिए निफ्टी सालाना करेक्शन के बाद फिर से सुधरने के दौर में लौट आई है . मन जरह है की इस वक्त थोड़े इन्तेजार के बाद निफ्टी में एंट्री की जा सकती है | और मेरे नजरिये से यह सही भी है क्यूंकि निफ्टी सालाना तौर पर मार्च से ऊपर जाती है और नोवेम्बर से खिसकना चालू कर देती है ..... सुझाव यही है की स्टे इन्वेस्टेद ...
दर असल निफ्टी २०० दिन के मूविंग अवरेज से ऊपर ट्रेड कर रही है और इसी लेवल पर क्लोज होने में कामयाब भी रही पर क्या करें शोर्ट सेल्लिंग से चार्ट में कुछ तेजी वालों की पकड़ थोडीसी ढीली हुई है | अब मार्केट उन इन्वेस्टर और ट्रेडर को चांस देगा जो शुरू से इस ट्रेंड में नहीं आ सके इसलिए निफ्टी थोड़ी यानि करीबन १०० या फिर १५० पॉइंट निचे आ सकती है और फिर वहां से बौंस बक करेगी ऐसा अनुमान है फिर भी एक नजरिये से इतनी जादा गिरावट पक्के तौर पर नहीं पर हाँ संभावना तो बरक़रार है ....